Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से पंकज जैन की रिपोर्ट

झाबुआ । गुरुवार को कलेक्टर सोमेश मिश्रा को शहीद चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ के एनसीसी छात्र जो बाघा बॉर्डर पर गये थे, शहीद भगत सिंह के शहीद स्थल से जो मिट्टी एवं जल लाये थे उसे भेट की गई। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर आयोजित यूथ महापंचायत 2022 में जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले आदर्श युवा चयनित हुए थे, उन्हें खेल एवं युवा कल्याण द्वारा आयोजित मां तुझे प्रणाम योजना के अंतर्गत जिले का प्रतिनिधित्व करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सीमा अमृतसर भेजा गया। जहां उन्हें शहीद भगत सिंह की याद में बना राष्ट्रीय शहीद स्मारक, हुसैनीवाला बॉर्डर, जलियांवाला बाग हत्याकांड स्थल, वाघा अटारी बॉर्डर, स्वर्ण मंदिर एवं ऐतिहासिक स्थानों पर युवाओं को भ्रमण कराया गया। शहीद स्मारक जहां अंग्रेजों ने भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव को फांसी देकर एवं अधजला शव जहां पर फेंक कर चले गए थे, उसी स्थान पर स्थानीय भारतीयों ने उन तीनों का सम्मान पूर्ण अंतिम संस्कार किया था। उस स्थान पर झाबुआ जिले के युवाओं ने अपने क्षेत्र चंद्रशेखर आजाद की जन्मभूमि से ले जाई गई मिट्टी एवं जल चढाया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की। युवाओ ने भ्रमण के दौरान जो अनुभव लिया उसे कलेक्टर के साथ साझा किया। युवाओ ने बताया कि जलियांवाला हत्याकांड का पूरा स्थल देखा एवं उसके इतिहास को अनुभव किया । वाघा एवं हुसैनी बॉर्डर में परेड एवं राष्ट्रीय ध्वज को शाम के समय उतारते हुए देखा एवं वहां कार्यरत बीएसएफ के जवानों से देश रक्षा के कार्यो का अनुभव सुना और संघर्षो को समझने का प्रयास किया। इस दौरान झाबुआ और मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व अंर्तराष्ट्रीय सीमा पर लोकेंद्र बिलवाल,प्रताप कटारा, पंकज मालवीय, सिंकूसिंह सिंगार, चेतन सोनी, हरीश मखोडिया ने किया। तत्पश्चात अपने-अपने अनुभव साझा किए। उनके साथ जिले के खेल एवं युवा कल्याण विभाग से अवलोक शर्मा भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post