अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला । व्यवहार न्यायालय थांदला के अभिभाषक संघ अध्यक्ष वरिष्ठ नोटरी एडवोकेट सलीम कादरी को 13 अगस्त 2022 को संपन्न नेशनल लोक अदालत में थांदला न्यायालय से राजीनामा प्रकरणों में जो सक्रिय सहयोग थांदला न्यायालय के सभी अभिभाषक साथियों द्वारा दिया गया जिस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा थांदला अभिभाषक संघ की प्रशंसा की गई है । और अभिभाषक संघ के अध्यक्ष होने के नाते यह सम्मान पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष मोहम्मद सैय्यदुल अबरार साहब द्वारा थांदला अभिभाषक संघ को व्यवहार न्यायालय वर्ग 1 न्यायाधीश सचिन कुमार जाधव के माध्यम से प्रदान किया गया इस अवसर पर व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 प्रमिला राय साहब एवं शासकीय अभिभाषक ओपी राय एवं वर्षा जैन उपस्थित थे वही साथ ही वरिष्ठ अभिभाषक वी.आर.अरोड़ा, अरुण गादिया, नंदकिशोर शर्मा, सुरेश बैरागी, श्रीमंत् अरोड़ा, सी एल अमलियार, धर्मेंद्र देओल मोहन वसुनिया, नीलेश जैन विशाल सोनी, सहीत न्यायालय कर्मचारी गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बाद अभिभाषक संघ के अध्यक्ष ने सभी सदस्यों से कहा कि निश्चित आप सभी का सहयोग सराहनीय रहा है और आपके इस सहयोग के लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं और साथ ही आगे भी हरसंभव सहयोग की अपेक्षा करता हूं। इसी के साथ आप सभी को स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दी ।
Post a Comment