अग्रि भारत समाचार से अब्बास भाई बोहरा की रिपोर्ट
बामनिया । में तिरंगा यात्रा का आयोजन हर घर तिरंगा अभियान आजादी के 75 वाँ अमृत महोत्सव के रूप में देशभर मेंं मनाया जा रहा है। इस को सफल बनाने के लिए नगर के सभी नागरिक बंधुओं माताएं, बहने, बच्चे व हिंदू समाज गण, मुस्लिम समाज, बोहरा समाज सहीत सभी समुदाय के लोग शामिल हुए। तिरंगा यात्रा आरंभ सिद्धार्थ गार्डन से कमलेश भाई पटेल के द्वारा पेटलावद मार्ग पर शानदार तिरंगा स्वागत द्वार बनाया गया वहां से होते हुए मुख्य चौराहा रतलाम रोड नारेला रोड से मुख्य चौराहा होते हुए मस्जिद मोहल्ला राम मंदिर होते हुए बड़ी बालक विद्यालय पहुंची। जहां राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत के पश्चात यात्रा का समापन हुआ। ग्राम पंचायत व सकल व्यापारी संघ, मुस्लिम समाज द्वारा यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया इस यात्रा में अनेकता में एकता देखने को मिली रैली को सफल बनाने में पुलिस विभाग का सहयोग रहा।
Post a Comment