अग्रि भारत समाचार से कौस्तुभ व्यास की रिपोर्ट
काकनवानी । थांदला विधानसभा क्षेत्र के विधयाक वीरसिंह भूरिया के नेतृत्व में भगोरिया पर्व के अवसर पर रवीवार को काकनवानी में हजारों कार्यकर्ताओं के साथ नगर में विशाल गैर निकाली गई । गैर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति डामोर के निवास से शुरुआत की गई स्थानीय चौराहे पर सर्वप्रथम सभी कार्यकर्ताओं को साफा बांध कर स्वागत किया गया पश्चात गैर काकनवानी बाजार में होती हुई पांचखेरिया रोड से होती हुई मेन भगोरिया हाट में पहुंची।
गैर के आयोजन में विधायक वीरसिंह भूरिया ने ग्रामीण जनों से भी बात कर घर घर चलो अभियान के बारे में भी ग्रामीणों को जानकारी देते हुये कांग्रेस की नीति से अवगत करवाया। इस अवसर पर ब्लाक एवं जनपद अध्यक्ष थांदला गेदाल डामोर पूर्व जनपद अध्यक्ष चेनसिंह डामोर वरिष्ठ कांग्रेस नेता कालूसिंह नलवाया पारसिग डिडोड युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राजेश डामोर, सरपंच मंगलिया कटारा सरपंच पागु पारगी दिनिया भूरिया रमसु डिडोड पूर्व सरपंच मकना गणावा आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष रुसमाल मईडा आईटी सेल जिला सचिव मसुल भूरिया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण जन उपस्थित थे।उक्त जानकारी विधायक मीडिया प्रभारी अली असगर बोहरा द्वारा दी गयी है।
Post a Comment