अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
मेघनगर । विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्रिय विधयाक वीरसिंह भूरिया के नेतृत्व में भगोरिया पर्व के अवसर पर शनिवार को मेघनगर में हजारों कार्यकर्ताओं के साथ नगर में विशाल गैर निकाली गई।गैर स्थानीय साई चौराहे पर सर्वप्रथम सभी कार्यकर्ताओं को साफा बांध कर स्वागत किया गया पश्चात गैर ब्लाक ऑफिस रोड से होती हुई पेट्रोल पंप से आजाद चोक व भंडारी चौराहे से दसहरा मैदान होती हुई पुनः साई चौराहे पर पहुंची।
गैर के आयोजन में विधायक वीरसिंह भूरिया ने ग्रामीण जनों से भी बात कर घर घर चलो अभियान के बारे में भी ग्रामीणों को जानकारी देते हुये कांग्रेस की नीति से अवगत करवाया।इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष यामीन शेख, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कालूसिंह नलवाया,पारसिंह डिंडोर, तकेसिंग नायक, अनूप भंडारी,मोनू ललवानी, बहादुर हटीला, यूसुफ नन्हे खा,नटवर डोडियार, रोशन बारिया, उदयसिंह पटवारी,कालिया खुशाल, अरुण ओहारी, थॉमस भूरिया,अनसिंह वसुनिया, अम्बु भूरिया,सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण जन उपस्थित थे।उक्त जानकारी विधायक मीडिया प्रभारी अली असगर बोहरा द्वारा दी गयी है।
Post a Comment