Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट

थांदला । ब्लॉक के ग्राम बेड़ावा निवासी कन्हैयालाल नानूराम पड़ियार के यहाँ 22 दिसम्बर 2012 को कुछ अज्ञात बदमाशों ने बड़ी लूट को अंजाम देकर बोलेरो गाड़ी सहित घर में रखे करीब 6 लाख 50 हजार के चांदी के जेवर तथा नकदी उड़ा लिए थे। पुलिस ने आईपीसी की धारा 395 व 397 के तहत प्रकरण क्रमांक 581/12 पंजीबद्ध करते हुए आरोपियों की धर पकड़ के लिए मुखबीर लगा दिए थे वही जिला पुलिस अधीक्षक ने उक्त आरोपियों पर 10 हजार का ईनाम घोषित किया था। आज मुखबीर की सूचना पर थांदला पुलिस प्रभारी कौशल्या चौहान के नेतृत्व में उप निरीक्षक जगन्नाथ कनास, प्रधानारक्षक 531 अमितसिंह बघेल, आरक्षक 103 महेंद्रसिंह, आरक्षक 124 भगवती आदि ने घेराबंदी करते हुए उनमें से दो आरोपी को पुलिस ने खवासा रोड़ पर ग्राम चैनपुरी (सेमलपाड़ा) के निकट से धर दबोचा। उक्त सफ़लता पर जिला पुलिस कप्तान ने पूरी टीम को बधाई देते हुए जल्द पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post