अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
मेघनगर । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेघनगर मैं 30 जनवरी को कुष्ठ दिवस मनाया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के पुण्यतिथि पर 2 मिनट का मौन धारण करके गांधी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण डॉक्टर जयपाल सिंह ठाकुर जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का प्रारंभ किया गया डॉक्टर एन .के. पठान जिला कुष्ठ एवं परिवार कल्याण कार्यक्रम अधिकारी द्वारा संकल्प पत्र का उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को संकल्प दिलवाया गया। दशरथ राम सोनवानी एन. एम. ए. ने स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के कार्य योजना की जानकारी दी। डॉक्टर शैलेक्षी वर्मा सी. बी. एम. ओ. ने कुष्ठ रोग के प्रारंभिक लक्षण, पहचान, विकृति एवं दवाई खाने के बारे में जानकारी दिया। 30 जनवरी से 13 फरवरी तक आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर स्पर्श कुष्ठ अभियान के बारे में जानकारी देंगे। नए मरीज पाए जाने पर एम.डी.टी. द्वारा 6 माह से 12 माह तक दवाई द्वारा इलाज किया जाएगा। यदि मरीज में विकलांगता आ गया होगा तो ऑपरेशन द्वारा इलाज किया जाएगा इस अवसर पर डॉ विनोद नायक मेडिकल ऑफिसर, डॉ अंजना बामनिया मेडिकल ऑफिसर, अनीता मोटवानी स्टाफ नर्स, अनिला बिलवाल स्टाफ नर्स, डॉक्टर किशोर नायक, पासवा सोलंकी एम. आई., भरत मिस्त्री रोटरी क्लब, अनिल बिलवाल बी.पी.एम.,दीपक परमार सी.सी.एच., ए.एन.एम., आशा कार्यकर्ता, आशा सहयोगी उपस्थित रहे महात्मा गांधी जी ने कुष्ठ रोग से पीड़ित लोगों की बेहतरी के लिए अथक प्रयास किए थे। एम.डी.टी. खाए कुष्ठ मिटाएं कुष्ठ कार्यक्रम में नए मरीज खोजने तथा विकृति से बचाव के बारे में प्रयास करने पर डॉक्टर, आशा कार्यकर्ता, सहयोगी को प्रशस्ति पत्र जिला मुख्य एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दिया गया। डॉ विनोद नायक मेडिकल ऑफिसर ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं कर्मचारी आशा, ए. एन. एम. तथा सी. एच. ओ. को नए कुष्ठ मरीज फील्ड में सर्वे के दौरान खोजने के निर्देश दिए।
Post a Comment