अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ मनीष चंदवानी की रिपोर्ट
उज्जैन। केंद्रीय वक्फ परिषद भारत सरकार के सदस्य हनीफ अली, डॉ दर्शन अंद्राबी एवम कारी मोहम्मद हारून उज्जैन आगमन हुआ यहां पर वक्फ बोर्ड कि विभिन्न जगहों का दौरा किया। मदार गेट स्थित शापिंग काम्प्लेक्स, दरगाह, मदरसा व दौलतगंज स्थित मस्जिद जुना थाना मय दरगाह का दौरा किया। तपश्चात कमरी मार्ग स्थित मज़ारे नजमी पर आप पधारे वहां पर आपका इस्तकबाल मज़ारे नजमी के मैनेजर शेख खोज़ेमा भाई शाकिर व मुल्ला मुर्तुजा भाई शारजाह वालों ने किया। सदस्यों ने कहा मजारे नज़मी आकर जन्नत जैसा महसूस हुआ आइंदा वक्त निकालकर कुछ समय यहां पर रुकेंगे। परिषद के सदस्यों के साथ पुर्व नगर जिला महामंत्री भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा नगर जिला उज्जैन के मुस्तफा रौनक, जज़्बा सोसायटी के नईम खान , सरफराज कुरैशी,हारुन नागोरी, समीरूल हक, शफीक खान सदर जलालुद्दीन भाई मौलाना अदिल नागौरी,आदि मौजुद थे। जानकारी मुस्तफा भाई रोनक ने दी ।
Post a Comment