अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला। मठवाला कुआ गरबा महोत्सव समिति द्वारा प्रतिदिन अम्बे माता मन्दिर प्रांगण पर आयोजन किये जा रहे है। इन आयोजन में ख्याति प्राप्त सेलिब्रिटी शामिल हो रही है वही स्थानीय अम्बे माता भक्तों द्वारा गरबों का आनन्द लिया जा रहा है। आज दुर्गाष्टमी पर विशाल कन्याभोज का आयोजन किया गया जिसमें करीब 400 से अधिक कन्याओं की समिति सदस्यों ने वंदना कर उन्हें भोजन कराया तथा प्रभावना वितरित की गई। आजके इस कन्या भोज के लाभार्थी स्व. पूनमचंद मिस्त्री की स्मृति में अनिमेष मिस्त्री एवं विजय मिस्त्री परिवार ने लिया। आयोजन में नगर के समाजसेवी सुनील पाणदा, ज्योति भदाले, प्रताप कटारा, बंटी अमलियार सहित मठवाला कुआ समिति सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। उक्त जानकरी समिति के मीडिया प्रभारी सुधीर शर्मा एवं मनीष वाघेला ने दी।
Post a Comment