अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । वनांचल के युवा पत्रकार एवं सामाजिक कार्यों इन मानव सेवा के कार्यों में हमेशा अग्रणीय रहने वाले मनीष कुमट (जैन) झकनावदा को भारतीय प्रेस आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ श्री रविंद्र जी मिश्रा के द्वारा झाबुआ जिला अध्यक्ष के पद पर मनोनीत कर जिले का प्रभार दिया गया। इस पर कुमट ने श्री मिश्रा को कहा कि मैं आपके विश्वास पर खरा उतरूंगा एवं पूर्ण निष्ठा एवं लगन के साथ पत्रकारों के हक के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा। आपको बता दें कि मनीष कुमट राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग प्रदेश अध्यक्ष के पद पर कार्य कर रहे हैं वह इन्होंने कोरोना काल में भी मानव सेवा के कई कार्य किए हैं। इसके साथ ही निरंतर लोगों की मदद कर उनके कार्यों में सहयोग प्रदान करते हैं।
मनीष कुमट की जिलाध्यक्ष के पद पर नई नियुक्ति पर वरिष्ठ पत्रकार यशवंत भंडारी, योगेंद्र नाहर, रिंकू रुनवाल, दौलत गोलानी, निलेश भानपुरिया, अली असगर बोहरा,जितेंद्र राठौड,हरीश राठौड़,राजेश कांसवा गोपाल विश्वकर्मा, डा.रमेश सोलंकी,चंद्रशेखर राठौर,आनंद सोलंकी, योगेश पवार, संजय व्यास, राकेश लछेटा, शुभम कोटडिया, पंकज चौरडीया,राहुल गोस्वामी, राहुल बैरागी सहित ईष्ट मित्रों ने शुभकामनाएं प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।
Post a Comment