अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग/स्थानीय निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गए निर्देश के पालन में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा पोलेटेक्नीक कॉलेज झाबुआ में स्थापित ईवीएम/वीवीपेट वेयर हाउस का निरीक्षण किया एवं संधारित रजिस्टर में हस्ताक्षर किए। यहां पर मशीनों के सुरक्षित संधारण एवं सुरक्षा के संबंध में बाहरी एवं आंतरिक निरीक्षण का निरीक्षण आज दिनांक 1 अक्टूबर, 2021 को किया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आनंद सिंह वास्कले, डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल भाना, तहसीलदार झाबुआ श्री आशीष राठौर एवं अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग श्री डी. के. शुक्ला, जिला भाजपा पदाधिकारी श्री मनोज अरोरा, जिला कांग्रेस के पदाधिकारी श्री जितेन्द्र शाह, निर्वाचन सुपरवाईजर श्री प्रकाश सिंगाडीया, श्रीमती जीवनबाला जैन उपस्थित थे।
Post a Comment