अग्रि भारत समाचार से अली असगर भाई कल्याणपुरा वाला की रिपोर्ट
कल्याणपूरा । एक तरफ आदिवासी बहुल जिले में कलेक्टर साहब खुद टिका लगवाने के लिए लोगो को प्रेरित कर रहे है जगह जगह खाटला बैठक का आयोजन कर ग्रामीणजन को समझाइश दी रहे है कि टिका लगवाओ तभी बीमारी से बचा जा सकेगा टीके से आपको कोई नुकसान नही होगा ..उन्ही से प्रेरित होकर स्वास्थ्य अधिकारी रेखा गणावा ओर उनके साथ anm कमला मचार लगातार चार महीनों से सुबह सुबह ही अपने घर से जल्दी आकर अपने कार्य पर तैनात हो जाती है उन्होंने बताया कि शुरूआत में तो हमे सेंटर पर ही टिका लगाना होता था पर लोग डर के मारे टिका लगवाने नही आ रहे थे हम दिन भर यहां बैठे पर लोग टिका लगवाने ही नही आ रहे थे फिर हमने सोचा कि क्यो न हम सुबह जल्दी आकर ग्रामीण छेत्रो में जाए ओर लोगो को वेक्सीनेश के बारे में समझाए उसके बाद हम रोज सुबह गांव में जाने लगे और लोगो को समझाया आप टिका लगवाए टिका लगवाने से आपको कुछ नही होगा सरकार आपकी जान बचाना चाहति है आप अफवाहों पर ध्यान मत दीजिए हमने भी टिका लगवाया है फिर भी बहुत मुश्किल आई पर नतीजे का परिणाम भी मिला और अब हम सो प्रतिशत वेक्सीनेश की ओर है अभी कुछ ग्रामीण लोग काम पर गए हुए है वो आए नही है नही तो सो प्रतिशत वेक्सीनेश पूर्ण हो जाता हमे यहां के सरपँच सचिव पटवारी आदि का भी बड़ा सहयोग मिला।
Post a Comment