अग्रि भारत समाचार से विशेष संवाददाता ताहा दाऊदी की रिपोर्ट
नानपुर । गांव के राठौड़ धर्मशाला में श्रीमद भागवत महाकथा पुराण के चौथे दिन कथा वाचक प. दीपक उपाध्याय ने कहा कि अगर श्रृद्घा और विश्वास के साथ श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करें तो जीवन सुखमय हो जाता है। साथ ही मोक्ष कि प्राप्ति होती है। गुरुवार को जड़मित कथा, प्रहलाद चरित्र कथा एवं कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत पुराण सबसे महान है। इसे सुनने से राजा परीक्षित को मोक्ष की प्राप्ति हुई थी। मानव जब इस संसार में जन्म लेता है तो चार व्याधि उत्पन्न होती हैं। रोग, शोक, वृद्घापन और मौत मानव इन्हीं चार व्याधियों से जूझता हुआ मायारूपी संसार से विदा होता है। सांसारिक बंधन में जितना बंधोगे उतना ही पाप के नजदीक पहुंचेगा इसलिए सांसारिक बंधन से मुक्त होकर परमात्मा की शरण में जाओ तभी जीवन रूपी नैय्या पार होगी। सात दिन से चल रही श्रीमद् भागवत कथा से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है।
कथा का आयोजन श्री वीर दुर्गादासजी राठौड़ श्रीमद्भागवत समिति द्वारा श्राद्घपक्ष पर कराया गया है। सती चरित्र के प्रसंग को सुनाते हुए भगवान शिव की कथा का भी महाराज शास्त्री ने वर्णन किया। वहीं कथा के चौथे दिन भगवान कृष्ण जन्म के साथ हुई आरती ने भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। साई सेवा समिति द्वारा 101 तुलसी के पौधे वितरित किये गए l भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन में भागवत कथा के दौरान विधायक मुकेश पटेल, अलीराजपुर पत्रकार संघ, हिन्दू समाज, मुस्लिम समाज, बोहरा समाज, अलीराजपुर राठौड़ समाज अध्यक्ष एवं साथी आदि ने सर्वधर्म सम्भाव का परिचय दिया l साथ ही सभी का मंच से स्वागत किया गया l भारत के चौथे स्तम्भ कहे जाने वाले सभी पत्रकारों का भी व्यासपीठ से स्वागत किया गया l सेकड़ो की संख्या में श्रद्घालु भी उपस्थित रहे। कल की प्रसादी महेश राठौड़ एवं परिवार और पत्रकार संघ अलीराजपुर के द्वारा दी गई l रात्रि 8 बजे श्रीराम मित्र मंडल द्वारा समाज भवन में देर रात तक गरबा रास का कार्यक्रम रखा गया l मंच का सफल संचालन कैलाश राठौड़ और राजेश राठौड़ ने किया अंत मे आभार राकेश राठौड़ ने माना ।
Post a Comment