अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला । मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के प्रांतीय निर्देशानुसार झाबुआ जिले के थांदला ब्लाक का निर्वाचन निर्विरोध सम्पन्न हुआ।जिला शाखा द्वारा निर्वाचन अधिकारी श्री हरसोला एवं जिला अध्यक्ष श्री अनिल कोठारी तथा पर्यवेक्षक श्री मोहनलाल राठौड़, श्री राजेंद्र पंचाल तथा श्री परमार के निर्देशन में पूर्ण कार्यवाही की गई।जिसमें थांदला की ब्लाक शाखा के अध्यक्ष श्री संजय धानक एवं तहसील शाखा के अध्यक्ष श्री जयेश शर्मा का चुनाव नीर्विरोध हुआ।साथही श्री सुभाष डामर (सचिव),श्री तेजेश जैन(कोषाध्यक्ष),श्री विपिन बामनिया (उपाध्यक्ष),श्री बर्नार्ड कटारा(सह सचिव) ब्लाक शाखा एवं श्री इदरीस खान(सचिव),श्री जयेन्द्र शर्मा(कोषाध्यक्ष) श्रीमति सरोज डामर (उपाध्यक्ष),श्री रवि श्रीवास्तव( कोषाध्यक्ष) तहसील शाखा मनोनीत किये गए।कार्यकारणी सदस्यों में श्री नागूलाल चंद्रावत,देवेंद्र राठौर, मनीष पंचाल, राजेन्द चूडावत ,राजेन्द्र मेलावत,कमलेश सक्सेना, विजय पोरवाल, अशोक कारीगर, दिनेश पोरवाल, पुष्पेंद्र राठौर, सरफराज खान,बलवीर सिंह डामोरको मनोनीत किया गया।
Post a Comment