अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । राणापुर में नव निर्मित शासकीय महाविद्यालय राणापुर का लोकार्पण मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मंत्री उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन डॉ. श्री मोहन यादव के द्वारा फिता काटकर किया गया। लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता माननीय श्री गुमानसिंह जी डामोर सांसद 24 संसदीय क्षेत्र रतलाम के द्वारा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय श्री कांतिलाल जी भूरिया विधायक विधानसभा क्षेत्र झाबुआ, विशिष्ट अतिथि माननीय श्री लक्ष्मणसिंह जी नायक जिलाध्यक्ष भाजपा के द्वारा किया गया। यहां पर अतिथियों का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन पुष्पहार से किया गया। माननीय मंत्री डॉ. श्री मोहन यादव द्वारा लोकार्पण समारोह के भव्य आयोजन में अपना उद्बोधन देते हुए कहा कि आज हमारे राष्ट्र के माननीय प्रधानमंत्री जी श्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्म दिवस है। उन्हें मैं शुभकामनाए देता हूॅ, बधाई देता हॅू। राणापुर के लिए यह एक बहुत बडी सौगात है मैं इसके लिए आप सबको शुभकामना देता हूॅ । छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा प्राप्त करें एवं देश में अपना नाम रोशन करें।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए माननीय सांसद श्री गुमानसिंह जी डामोर द्वारा इस अवसर पर सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी है। विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय श्री कांतिलाल जी भूरिया विधायक विधानसभा क्षेत्र झाबुआ द्वारा इस अवसर पर सभी को शुभकामनांए एवं बधाई दी है। विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय श्री लक्ष्मणसिंह जी नायक जिलाध्यक्ष भाजपा द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि आज मोदी जी के जन्म दिन पर मैं आप सभी का अभिनंदन करता हॅू। माननीय मंत्री जी द्वारा आज इस समारोह में महाविद्यालय का शुभारम्भ कर के लिए एक सौगात दी है। बेटियां यहां अध्ययन कर जिले का नाम रोशन करें। प्रभारी प्राचार्य प्रो. श्री डॉ. गोविंद मुवेल द्वारा अपने स्वागत भाषण में बताया कि नव निर्मित शासकीय महाविद्यालय की लागत 546.17 लाख है ।
इस दौरान इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर श्री जे. एस. बघेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, डॉ. सुरेश टी सिलावट अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग संभाग इंदौर एवं माननीय पूर्व विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, माननीय पूर्व विधायक श्री शांतिलाल जी बिलवाल, भाजपा के महामंत्री एवं जिला योजना समिति के सदस्य श्री सोमसिंह सोलंकी, मण्डल अध्यक्ष श्री अंकुर पाठक, जिला पंचायत सदस्य श्री रूपसिंह जी डामोर, भाजपा पदाधिकारी श्री भुपेश सिंगोड़, भाजपा उपाध्यक्ष श्री भानु भूरिया, पूर्व भाजपा अध्यक्ष श्री मनोहर सेठिया, श्री अजय डामोर, एबीवीपी जिला संयोजक श्री कापसिंह भूरिया, मण्डल अध्यक्ष श्री सुरभान गुंडिया, भाजपा उपाध्यक्ष श्री सत्यन्द्र जी यादव, विभाग संगठन मंत्री एबीवीपी श्री राकेश सहरिया की गरिमामय उपस्थिति मंच पर थी। शासकीय महाविद्यालय के प्रोफेसर श्री रविन्द्र सिंह एवं बडी संख्या में प्राचार्य एवं प्रोफेसर, व्याख्याता एवं छात्राएं उपस्थित थी। श्री गोविंद अजनार, जिला उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र उपाध्याय, श्री दिलीप नलवाया, मण्डल अध्यक्ष श्री किर्तीश राठौर की गरीमामय उपस्थिति थी। समारोह का आभार शहीद चन्द्र शेखर आजाद शासकीय महाविद्यालय झाबुआ के प्राचार्य श्री जे.सी. सिन्हा के द्वारा व्यक्त किया गया।
Post a Comment