अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला । सत्य वीर तेजाजी न्यास मंडल द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी तीन दिवसीय तेजो उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसके अंतर्गत नवमी को रात्रि में मंदिर पर भजन कीर्तन जागरण कर दशमी पर सुबह तेजाजी महाराज की भव्य शोभायात्रा नगर में निकाली गई शोभायात्रा में बग्गी पर तेजाजी महाराज को चवर ढूलाते हुए कचरू नाथजी सपत्नीक बैठे थे शोभायात्रा में तेजाजी महाराज के जीवन पर आधारित नाटक का मंचन मंडल के लक्ष्मण राठौड़ सुनील राठौड़ पंकज राठौर तेजमल राठौड़ जगमोहन सिंह जी राठौड़ द्वारा नगर के प्रमुख चौराहों पर किया । शोभायात्रा मंदिर पर पहुंचने पर महा आरती उतारी गई जिसका लाभ बंटी जमनालाल राठौड़ द्वारा ₹41000 की बोली लगा कर लिया गया व चवर ढुलाई संदीप जगदीश राठौड़ द्वारा ₹5555 की बोली लगाकर लिया गया आरती के पश्चात प्रसादी वितरण किया गया तथा जहरीले जानवर के काटने पर बांधी गई ताँतिया को तोड़ने का कार्यक्रम तेजाजी के सेवक जमनालाल राठौड़, तेजमल राठौड़ ,भेरू जी के सेवक गिरधारी लाल राठौड़ ,द्वारा किया गया । जो निरंतर ग्यारस के दिन भी चलता रहा नगर के सभी श्रद्धालु ने हजारों की संख्या में दर्शन लाभ लिया क्षेत्रीय विधायक वीर सिंह जी भूरिया नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर नगर परिषद सीएमओ भारत सिंह टाक भाजपा मंडल अध्यक्ष गोलू उपाध्याय पार्षद रोहित जी वैरागी विश्वास जी सोनी सहित अनेक श्रद्धालुओं ने दर्शन लाभ लिया साथ ही मंडल द्वारा नगर परिषद अध्यक्ष बंटी भाई डामोर का मंदिर परिसर में पेवर लगवाने पर साल श्रीफल से सम्मान किया गया । मंडल के संस्थापक व प्रसिद्ध भजन गायक तेजाजी के नाटक करने वाले लोकप्रिय कलाकार राम जी राठौड़ की बहुत कमी महसूस हुई मंडल द्वारा राम जी राठौड़, फकीर चंद राठौड़, नारायण राठौर, रमेश चंद जागीरदार की अचानक मृत्यु होने पर उन्हें श्रद्धासुमन भी अर्पित किए गए तेजो उत्सव के समापन के अवसर पर मंडल के अध्यक्ष लक्ष्मण राठौर उपाध्यक्ष तेजमल राठौड़ सचिव पंकज जागीरदार कोषाध्यक्ष सुनील राठौड़ मंदिर के पुजारी मांगू बा राठौड़, नानालाल राठौड़, बलराम राठौड़ द्वारा सभी नगर वासियों का आभार व्यक्त किया गया।
Post a Comment