Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से जावेद खान की रिपोर्ट

नलखेड़ा। व्यक्ति धन और दौलत से कभी महान नहीं बनता वहां अपने विचार वह अपने कर्मों से ही महान बनता है जैसे गरीब परिवार पंडित परिवार में जन्मे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जो कि गरीब परिवार से थे पर अपने विचार भारत को विश्व राष्ट्रवाद विश्व गुरु बनाने में लगाकर उसे पूरा करने में पूरे जीवन लगा दिया और आज वहां हम सब को छोड़ कर चले गए। पर उनके विचार हमें जगा रहे आज उन्हीं के विचार के कारण एक छोटी सी पार्टी जिसके संस्थापक वहां और उसे विचार के अनुरूप आज विश्व के सबसे बड़ी पार्टी के रूप में भारतीय जनता पार्टी बनी ऐसे विचार हम सब को भी यह विचार अपना का सभी गरीब तक वह भी अच्छे विचार के साथ ही आगे बढ़ना है उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष गोविन्दसिंह बरखेडी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर नलखेड़ा मंडल के बूथ पचलाना व मनासा में कहीं वह इस दौरान अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष पलन वेदिया थे विशेष अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता व पुर्व जिलाध्यक्ष दिलीप सकलेचा, कन्हैयालाल पाटीदार, मंडल प्रभारी अनिल मंडावरा, मोहनलाल नागर,शिवनारायण भिलाला, मीडिया प्रभारी महेश शर्मा, कन्हैयालाल जायसवाल, सरपंच पवन पाटीदार, महामंत्री रितेश सोनी,विजय सोनी थे। जहां सर्वप्रथम अतिथियों ने पंडित दीनदयाल जी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। जहां अतिथियों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्म व उनके चरित्र पर अपना प्रभाव डाल कर हमें उनके विचारों से उपस्थित कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन दौलतराम गुर्जर ने किया। जहां कार्यक्रम में होकमसिंह, नारायणसिंह, भोनेसिंह, दिनेश भिलाला, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे। अंत में आभार पवन पाटीदार ने माना।

Post a Comment

Previous Post Next Post