संपादक-: मोहम्मद अमीन✍️
दतिया । मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डा. नराेत्तम मिश्रा दतिया में कुछ अलग ही अंदाज में नजर आए। यहां गृहमंत्री बुलट पर हेलमेट लगाए घूमते दिखाई दिए। इस दाैरान उनके समर्थक भी अपनी बाइकाें से उनके साथ चल रहे थे। वहीं जब गृहमंत्री शहर में बुलट पर घूमते दिखे ताे लाेग भी अपनी दुकानाें एवं घराें से बाहर देखने के लिए निकल आए। इस दाैरान उन्हाेंने पीतांबरा पीठ पहुंचकर माता के दर्शन किए। साथ ही आसपास के लाेगाें से चर्चा भी की। लाेगाें ने अपनी समस्याओं से भी गृहमंत्री काे अवगत कराया, जिसके निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियाें काे दिए। बुलेट की सवारी सबको आकर्षित करती है। शनिवार को दतिया आए प्रदेश के गृह मंत्री डा नरोत्तम मिश्रा भी इस आकर्षण से खुद को नहीं रोक पाए। गृहमंत्री मां पीतांबरा के दर्शन करने के लिए बुलट पर सवार होकर अपने निवास से निकल पड़े। गृहमंत्री को बुलट पर सवारी करते देख शहरवासी भी कौतूहल से घिर गए। गृहमंत्री जब सिविल लाइन से होते हुए मां पीतांबरा पीठ तक सड़क पर बुलट की सवारी करते हुए निकले तो दुकानदार भी दुकानों के बाहर खड़े होकर इस दृश्य को देखने लगे। इस दौरान कुछ लोगों ने ताली बजाकर गृहमंत्री का अभिवादन किया। इस सबसे बेखबर डा. नरोत्तम मिश्रा बुलट की सवारी में पूरी तरह मग्न दिखाई दिए। इधर चर्चा है कि शहर की सड़कों की हालत जानने के लिए गृहमंत्री ने यह कदम उठाया, ताकि वह खुद शहर की सड़कों का जायजा ले सकें। फिलहाल कुछ भी हो, लेकिन गृहमंत्री के बुलट की सवारी को लेकर शहर व प्रदेश भर में खूब चर्चा हो रही है।
Post a Comment