अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । शिक्षक दिवस पर पूर्व में शिक्षक रहे कांग्रेस के कद्दावर नेता आदिवासी का मसीहा के रूप में पहचान रखने वाले पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष स्वर्गीय पंडित हरिप्रसाद अग्निहोत्री की 10 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें कांग्रेस जनों उनके साथ ही रहे शिक्षकों ने उनके तेल चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर उनके सारथी रहे बालमुकुंद सिंह चौहान स्वर्गीय भैरों सिंह राठौर के पुत्र शिक्ष क चितरंजन सिंह राठौर का शिक्षक दिवस के ऊपर सम्मान भी किया गया
इस अवसर पर उनके निस्वार्थ भाव से आदिवासियों की सेवा करने की कार्यशैली व राजनीतिक क्षेत्र में उन की निपुणता को याद कर उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया
इस अवसर पर पूर्व जनपद अध्यक्ष मानसिंह मेडा पूर्व सेवादल अध्यक्ष राजेश भट्ट संभागीय कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल ब्लॉक कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र बंटू अग्निहोत्री संतोष रूनवाल कांग्रेस नेता गोपाल शर्मा जितेंद्र प्रसाद अग्निहोत्री रेसिंग भूरिया आमरा डामोर कल जी भाबोर हिमा तड़वी चेतन राठौड़ खेलू भाबर रतन सिंह आदि ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की उक्त जानकारी संभागीय कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल ने दी।
Post a Comment