Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट



मेघनगर । सामाजिक कार्यों और परम आध्यात्मिकता का प्रतीक बना संत रामपाल जी महाराज का 71 वा जन्म दिवस 8 सितंबर 1951 को जन्मे अविरल ज्ञान के धनी अपने समाज सुधार और संघर्ष के लिए विश्व विख्यात संत श्री रामपाल जी महाराज का 71वां जन्म दिवस मेघनगर क्षेत्र के सभी भक्तों ने मिलकर हर्ष उल्लास के साथ नाम दीक्षा केंद्र मेघनगर पर बनाया इस अवसर पर आए भक्तों ने रक्तदान और दे ह दान दान का संकल्प लिया संत जी के अवतरण दिवस पर उनके आश्रम दिल्ली के मुंडका आश्रम हरियाणा के कुरुक्षेत्र रोहतक भिवानी और पंजाब के जिला संगरूर धुरी आश्रम मैं संत गरीबदास जी की अमृतवाणी का 3 दिन से अखंड पाठ किया गया इसके साथ ही पूरे देश में करोड़ों अनुयायियों ने घर पर संत रामपाल जी महाराज का साधना टीवी से 11:00 से 1:00 सीधा सत्संग सुना मेघनगर नाम दीक्षा केंद्र पर भक्तजन एकत्रित होकर सत्संग का लाभ लिया संत रामपाल जी महाराज द्वारा कोरोनाकाल से ही देश के पांच सौ से अधिक नाम दीक्षा केंद्र पर अखंड ज्योति प्रज्वलित की गई है। 

जो आगे लगातार चलती रहेगी भक्तों के हितार्थ के लिए इन दिनों अनुयायियों ने संत रामपाल जी महाराज के द्वारा दिए गए दिव्य ज्ञान और उनके द्वारा किए जा रहे समाज सुधार के कार्यों का विशेष उल्लेख किया एवं नाम दीक्षा केंद्र के प्रभारी  बाबूलाल जी दास द्वारा बताया गया संत रामपाल जी महाराज द्वारा पूरे समाज को दहेज मुक्त नशा मुक्त भ्रष्टाचार मुक्त और अश्लीलता मुक्त कष्ट मुक्त बनाना चाहते हैं जिसके लिए वे और उनके करोड़ों अनुयाई दिन-रात प्रयासरत है संत रामपाल जी महाराज जी का उद्देश्य भक्ति करवा कर इस सृष्टि से समस्त लोगों को उनके निज धाम अर्थात सतलोक पहुंचाना है संत जी के जन्म दिवस के अवसर पर बच्चों को विशेष रूप से फल वितरित किए गए महाराज जी से दीक्षा लेने पर मरण अवस्था वाले भक्त भी स्वस्थ होकर भक्ति कर अपना जीवन जी रहे हैं ऐसे अनेकों  भक्तों द्वारा अपना अनुभव सुनाया गया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post