अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला । नगर के समीप ग्राम सूजा पुरा में दिनांक 11 जुलाई 2021 को महर्षि दयानंद सेवाश्रम थांदला तथा ग्रामीण जन के सहयोग से महामारी निवारण वैदिक महायज्ञ का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में आचार्य विश्वामित्र योगाचार्य जी के नेतृत्व में महामारी यज्ञ संपन्न किया गया जिसमें चार जोड़ों ने यज्ञ में भाग लेकर के आहुतियां प्रदान की गई यज्ञ के पश्चात आचार्य जी का उद्बोधन हुआ उन्होंने कहा कि उत्तम खानपान उत्तम आचार व्यवहार उत्तम रहन-सहन से करोना ब्लैक फंकज तथा अनेक प्रकार के इस मौसम में होने वाली बीमारियों से बचा जा सकता है। यज्ञ एक विज्ञानिक चिकित्सा पद्धति है जिससे अनेक प्रकार के वायरस नष्ट हो जाते हैं यदि प्रत्येक दिन अगर यज्ञ किया जाए महामारी जैसे महान लोगों से बचा जा सकता है।
यज्ञ के पश्चात देसी आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से निर्मित कड़ा का वितरण किया गया जिसमें ग्राम सूजा पूरा के सैकड़ों ग्रामीण जन काढ़ा पी कर के प्रसन्न अनुभव किए । इस कार्यक्रम में वानप्रस्थ थी खेमचंद आर्य प्रेमला भूरा श्री राम आर्य रुमाल भाई खराड़ी, मल जी महाराज, देवला भाई तथा अनेक ग्रामीण जन सहयोग प्रदान किए।
Post a Comment