Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652

In relation to drinking water, Collector Somesh Mishra inspected the dam at Dharampuri.

झाबुआ । पेयजल के संबंध में कलेक्टर सोमेश मिश्रा द्वारा धरमपुरी स्थित डैम का निरीक्षण किया गया। यहां पर कलेक्टर मिश्रा द्वारा डैम में पानी संगृहीत करने की जानकारी पीएचई विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों से ली गई एवं मुख्य नगरपालिका अध्यक्ष को निर्देश दिए कि वे पेयजल व्यवस्था के संबंध में कार्ययोजना का एक प्रस्ताव बनाकर प्रेषित करें। साथ ही मुख्य नगरपालिका अधिकारी एल.एस.डोडिया को निर्देश दिये की पीएचई विभाग एवं नगरपालिका दोनों आपस में समन्वय कर पेयजल व्यवस्था कार्ययोजना के लिये एक माह तक साथ-साथ कार्य करे एवं यहां पर कोई दुर्घटना घटित न हो इसके लिये सुरक्षा के पुख्ता इतजाम किये जावे, एवं यहां पर बिना अनुमति किसी व्यक्ति या पशुओं को न आने दिया जाए और डैम के आस-पास साफ-सफाई भी होती रहे। जिससे पानी स्वच्छ व साफ रहे। इसके पश्चात कलेक्टर मिश्रा द्वारा किशनपुरी स्थित वाटर प्लाट का भी निरीक्षण किया गया एवं यहां पर कलेक्टर मिश्रा द्वारा पानी फिल्टर, ओवर फिल्टर किये जा रहे कार्य भी देखा। 


इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अध्यक्ष मन्नू बेन डोडियार, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन प्रवीण कुमार खरत, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एल.एस.डोडिया व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।



Post a Comment

Previous Post Next Post