अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
मेघनगर । जनपद कार्यालय मेघनगर में भगवान बिरसा मुंडा की 121 शहादत दिवस पर श्रद्धा सुमन फूल अर्पित किए गए । जनपद कार्यालय मेघनगर में भगवान बिरसा महामानव धरती आबा सूर्यकांति प्रथम स्वतंत्रता सेनानी जल जंगल जमीन के रक्षक वीर शहीद भगवान बिरसा मुंडा साहब के 121 वे शहादत दिवस पर आदिवासी समाज के कार्यकर्ताओं व आदिवासी कर्मचारियों अधिकारियों के द्वारा भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर पर फूल माला अर्पित किए गए जनपद सीईओ श्री रावत द्वारा बताया गया की धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा ने अपने अद्भुत साहस व अथक पुरुषार्थ से ना सिर्फ वंचित वर्ग के अधिकारों के लिए आजीवन संघर्ष किया बल्कि आदिवासी समाज को संगठित कर अंग्रेजों के विरुद्ध उलगुलान आंदोलन का बिगुल फूंक आजादी की लड़ाई में अमूल्य योगदान दिया ऐसे पराक्रमी जननायक को उनकी पुण्यतिथि पर पूरा समाज कोटि-कोटि नमन करता है शहादत दिवस शहादत दिवस पर उपस्थित अनिल कटारा, महेंद्र सिंह भाबर, किरण सिंह परमार , दिनेश वसुनिया, थॉमस भूरिया,अपसिंह वसुनिया, कमल सिंह नायक, शंकर लाल सोनी, सरपंच बसना डामोर,शैतान सिंह डामोर, सरपंच नाथू निनामा,सचिव संघ अध्यक्ष टक्के सिंह नायक, मोहन भूरिया,सज्जन सिंह कंटालिया, सेतिया गणावा, मनोहर भूरिया, राकेश भूरिया ,महेश कटारा, रजनी मेडा, रेजिना चरपोटा आदि उपस्थित थे।
Post a Comment