अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट
झकनावदा । जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ के महाप्रबंधक श्री डीआर सरोठीया के मार्गदर्शन में कोरोना गाईड लाईन को देखते हुए। ब्रांच एवं बैंकों के बाहर भीड़ को नियंत्रित करने एवं खाताधारकों को एटीएम चलाने का प्रशिक्षण देने हेतु चलित एटीएम वाहन संचालित किया गया। वहीं मंगलवार को चलित वेन एटीएम झकनावदा शाखा पर पहुंचा जहां शाखा प्रबंधक मनोज शुक्ला की उपस्थिति में बैंक के बहार ग्रामीणों को बैंकिंग सहायक शुभम चौबे झाबुआ एच ओ ने एटीएम से रुपए निकालने का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर आशीष शर्मा गनमैन सक्रिय वाहन चालक मनीष भाटिया सहित स्थानीय बैंक स्टाफ उपस्थित था।
मोबाईल एटीएम वेन वाहन भ्रमण कार्यक्रम
मोबाइल एटीएम वैन झाबुआ जिले में लगातार भ्रमण के दौरान ग्रामीणों को एटीएम से रुपए निकालने का लगातार प्रशिक्षण कर रही है। आपको बता दें कि मंगलवार को झकनावदा व बोलासा मैं एटीएम का प्रशिक्षण दिया गया। जिसके बाद बुधवार को उक्त वाहन रायपुरिया, गुरुवार को कल्याणपुरा, शुक्रवार को थांदला, शनिवार को मेघनगर, रविवार को रामा, सोमवार को पारा, मंगलवार को राणापुर एवं बुधवार को झाबुआ प्रातः 11:00 से शाम 5:00 बजे तक उपस्थित रहेगा। जिससे ग्रामीणों को बैंकों में लाइन में ना रखते हुए चलित वाहन एटीएम से आसानी से रुपए निकालने में सुविधाएं होगी।
Post a Comment