अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट मो.न.9893790186
नानपुर । नानपुर जिला अलीराजपूर के जागरूक नागरिकों ने मुस्कान ग्रुप के माध्यम से ऑक्सीजन सिलेंडर सेवा प्रारम्भ की है।
इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए समाजसेवी श्री तरुण राठौड़ ने बताया, की इस ऑक्सीजन की कमी वाले आपातकाल में मुस्कान ग्रुप के माध्यम से ऑक्सीजन सिलेंडर प्रदाय करने हेतु सहायता की अपील जारी की गई थी। इस अपील पर अनेक वरिष्ठ नागरिकों ओर सामाजिक सेवा से जुड़े व्यक्तियों का सहयोग मिला है। इस सहयोग को आधार बनाकर मुस्कान ग्रुप ने पांच ऑक्सीजन सिलेंडर से यह सेवा प्रारम्भ की है। इस हेतु हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किए गए है।
मुस्कान ग्रुप में शामिल सदस्यों द्वारा अपेक्षा व्यक्त की गई है, की शीघ्र ही ऑक्सीजन सिलेंडर की सन्ख्या बढ़ाते हुए सम्पूर्ण क्षेत्र को यह सुविधा का लाभ दिया जाएगा। मुस्कान ग्रुप द्वारा सहयोगकर्ताओं को सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।
Post a Comment