अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
मेघनगर । क्षेत्र को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए लगातार प्रशासन अलग - अलग स्तरो पर सुरक्षा के कई तरीके अपना रहा है । इसी के चलते मेघनगर के एसडीएम श्री एलएन गर्ग ने मेघनगर रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर श्री मीणा को जिला कलेक्टर के निर्देश पर पत्र प्रेषित किया है पत्र मे स्टेशन पर आने वाले श्रमिको की जानकारी एकत्रित करने के लिए कहा गया है । उल्लेखनीय है कि 2 दिन पहले जिले के कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा और एसपी श्री आशुतोष गुप्ता पुणे जिला प्रशासन की टीम के साथ मेघनगर रेलवे प्रबंधन, रेलवे स्टेशन मास्टर और आरपीएफ स्टाफ के स्टाफ से रेलवे स्टेशन पहुँचकर विस्तृत चर्चा की थी। चर्चा के दौरान मजदूरों की सुरक्षा को लेकर विशेष बातचीत की गई थी इसी क्रम में यह पत्र जारी किया गया है. पत्र मे श्रमिक यात्री का नाम सर्दी खासी की स्थिति पंचायत गाँव का नाम संबंधी जानकारी एकत्रित करने के लिए बताया गया है। ताकि कोरोना से जुड़े या कोरोना केस के सिम्पटम वाले श्रमिको यात्रियों को आइसोलेशन मे ग्रामो मे रखा जा सके एसडीएम श्री गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि इस तरीके की गतिविधियां इस समय बहुत आवश्यक है ताकि लोगो को सुरक्षा देने के साथ-साथ उन्हे जागरूक भी किया जा सकेेेे।
Post a Comment