अग्रि भारत समाचार से कौस्तुभ व्यास की रिपोर्ट
काकनवानी । लाकडाउन अवधि मे अवैध मदिरा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत झाबुआ जिले में अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम हेतु कलेक्टर महोदय झाबुआ श्री सोमेश मिश्रा द्वारा सतत कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के पालन में मदिरा धारण, परिवहन, चैर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध श्री शादाब अहमद सिद्दी़की, ज़िला आबकारी अधिकारी झाबुआ तथा अनुविभागीय अधिकारी थांदला सुश्री ज्योति परस्ते के निर्देशन में वृत्त -थांदला के अंतर्गत ग्राम परवलिया मे विधुत ग्रीट के सामने राजस्व निरीक्षक के सहयोग से एक बोलेरो गाड़ी को रोका गया जिसकी तलाशी लेने पर 30 पेटी मेकडावल व्हिस्की एवं 20 पेटी लंदन व्हिस्की कुल 50 पेटी (450 बल्क लीटर) अवैध मदिरा होना पाया मोके से आरोपी वाहन चालक फरार है, मौके पर आबकारी विभाग द्वारा गाड़ी ओर मदिरा जप्त कर कब्जे आबकारी ली गई तथा मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 एवं संशोधित अधिनियम 2000 की धारा 34 (1) 'क', 34 (2) एवं 36 के तहत प्रकरण पंजीबद्घ कर विवेचना मे लिया गया । जप्त मदिरा का अनुमानित मूल्य राशि रुपये 501600/- एवं जप्त वाहन का मूल्य राशि रूपये 800000/- हैं। इस प्रकार कुल 1301600/- रुपए की शराब और बुलेरो गाड़ी जब्त की गई । उक्त कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक श्री विकास वर्मा ,श्री अकलेश सोलंकी के द्वारा की गई । वृत्त प्रभारी श्री विकास वर्मा के द्वारा बताया गया कि उक्त छापामार कारवाही निरन्तर जारी रहेगी तथा अवैध शराब का कारोबार करने वाले बख्से नही जाएंगे।
Post a Comment