मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652
झाबुआ । कोविड-19 के इलाज हेतु भर्ती जिला चिकित्सालय झाबुआ एवं अन्य कोविड सेंटर तथा, पेटलावद आदि के मरीजों से कलेक्टर सोमेश मिश्रा वीडियो कॉलिंग से प्रतिदिन रात्रि 10:30 से रात्रि 11 बजे चर्चा करेंगे एवं मरीजों से स्वास्थ्य एवं उपलब्ध सुविधा के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। इसी तरह प्रातः 7 से 7:30 तक जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन भी कोविड संक्रमण के लिए भर्ती मरीजों से वीडियो कॉलिंग कर मरीज के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे कि उन्हें ऑक्सीजन, दवाई, पानी की व्यवस्था, डॉक्टर समय पर सलाह दे रहे हैं या नहीं दे रहे हैं । इसी तरह सहायक कलेक्टर आकाश सिंह दिन में मरीजों से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से चर्चा करेंगे । कलेक्टर केयर वीडियो कॉलिंग चिकित्सालय में भर्ती मरीजों की समस्याओं के निराकरण के लिए एक अभिनव प्रयास है । इलाज हेतु भर्ती मरीजों की जिला चिकित्सालय झाबुआ मैं बेडवार जानकारी प्राप्त की गई है यह सुविधा शनिवार से प्रारंभ कर दी गई है।
Post a Comment