अग्रि भारत समाचार से एड. ललित बंधवार की रिपोर्ट
रानापुर। थाना परिसर में तहसीलदार रविंद्र सिंह चौहान की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ। तहसीलदार श्री चौहान ने शासन की गाइड लाइन की जानकारी देते हुए लॉकडाउन अवधि में कौन सी चीज प्रतिबंधित रहेगी और कौन सी चीज को छूट रहेगी इसकी जानकारी दी। लॉकडाउन के दौरान मेडिकल इमरजेंसी (शासकीय एव निजी चिकित्सालय एवं दवाई की दुकान), सब्जी की दुकाने (सिर्फ सब्जी मंडी मे बाजार मे नही), शासकीय मूल्य की राशन की दुकान(किराना नही), दूध की दुकानें एवं बसों के आने-जाने की छूट रहेगी। बैठक में मुख्य रूप से थाना प्रभारी कौशल्या चौहान, सीएमओ कमलेश गोले, बीएमओ डॉक्टर जी एस चौहान, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष गोविंद अजनार आदि भी उपस्थित थे। बीएमओ डॉक्टर जी एस चौहान ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा की लॉकडाउन अवधि में कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए आने वाले व उपचार के लिए अस्पताल जाने वाले सभी लोगों को छूट रहेगी। नगर के चारों अधिकारियों ने संयुक्त रुप से सभी से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आग्रह किया। बैठक में उपस्थित नागरिको ने संयुक्त रुप से अगले सप्ताह से बसों का आना-जाना व सब्जी- राशन की दुकानें भी बंदकर संपूर्ण लॉकडाउन करने व इमरजेंसी पास के लिए तहसीलदार को अधिकृत करने की मांग की। जिले में आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में नगर से कोई प्रतिनिधि नहीं बुलाया जाता है, आपदा प्रबंधन समूह बैठक में नगर से 5 लोगों को बुलाए जाने की मांग भी की गई। बैठक में भाजपा नेता व अधिवक्ता ललित बंधवार, राजेंद्र उपाध्याय, पत्रकार संघ के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, सुरेश समीर, पार्षद शेलू सिसोदिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष किर्तिश राठौर, कान्ति प्रजापत, लाला गहरी, कमलेश नायक, मुदित शर्मा, महेश प्रजापत, इमरान खान, अजहर ठेकेदार, सईद मकरानी, गणेश पोरवाल, महेश जैन, नवेद रजा, मुकेश वसुनिया, ध्रुश जोशी, दिव्यान्स दवे सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Post a Comment