Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट

MLA Veer Singh Bhuria sanctioned an amount of Rs 5 lakh for covid 19

मेघनगर । झाबुआ जिले में कोरोना ने इस समय महामारी का रूप ले लिया है लगातार हर तरफ से इस बीमारी से संक्रमित होने वाले की संख्या बढ़ती जा रही है ऐसे में हर तरफ से मरीजों, पीड़ितों के लिए इलाज के लिए आवश्यक संसाधनों को उपलब्ध कराने की मांग बढ़ती जा रही है थांदला के सिविल अस्पताल में कोविड सेंटर के लिए आवश्यक दवाओं, ऑक्सीजन,सिलेंडर, बेड एवं अन्य संसाधनों की व्यवस्था करने के लिए थांदला विधायक वीर सिंह भूरिया ने विधायक निधि से ₹ 5,00,000 की राशि स्वीकृत की है। विधायक प्रतिनिधि अली असगर बोहरा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि स्वीकृति संबंधी पत्र जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा को सौंपा गया है ।वही जानकारी के अनुसार झाबुआ जिले के झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया और पेटलावद विधायक वालसिहं मेडा के द्वारा भी विधायक निधि से अपने-अपने क्षेत्र में ऑक्सीजन सिलेंडर, एवं अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए विधायक निधि राशि स्वीकृत करने की जानकारी प्राप्त हुई है।  



थांदला विधायक वीर सिंह भूरिया के द्वारा दी गई उपरोक्त राशि से थांदला के अस्पताल में संसाधनों की आवश्यकता में काफी सहयोग मिलेगा। साथ ही विधायक वीर सिंह भूरिया ने क्षेत्र वासियो से अपील करते हुए कहा है कि आपदा की इस घड़ी में वे जनता के साथ खड़े है ,ओर क्षेत्रवासियों की हर सम्भव मदद के लिये प्रतिबध्द है ।साथ ही क्षेत्रवासियों से अपील की है कि सभी लोग अपना घर पर रहकर, सुरक्षा नीयमो का पालन करे।



Post a Comment

Previous Post Next Post