Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट

District Magistrate Mr. Singh made a surprise inspection of various places in Ranapur, Meghnagar city of the district.

झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री रोहित सिंह ने शुक्रवार को जिले के राणापुर, मेघनगर शहर का जायजा लिया। इस दौरान शहर में बिना मॉस्क के घूमते हुए पाए गए व्यक्तियों पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने शहर के विभिन्न स्थानों का अवलोकन किया और दुकानों के सामने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले के चिन्ह बनान,े दुकानों पर मास्क रखने और कोरोना से बचने के लिए कोविड-19 के नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने तहसील स्तरीय अधिकारियों को क्षेत्र में लोगों को मॉस्क का उपयोग करने व कोविड-19 के नियमों के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए।


 जिला दंडाधिकारी श्री सिंह ने इसके बाद राणापुर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया इस दौरान कोविड-19 के बचाव एवं रोकथाम के लिए किए जा रहे टीकाकरण कार्य की प्रगति की समीक्षा की और टीकाकरण कार्य में और अधिक सुधार लाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान आपके साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री सोहन सिंह कनास, तहसीलदार श्री रविंद्र सिंह चौहान, तहसीलदार श्री प्रवीण औहरिया, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जी. एस. चौहान, कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री जोशुआ पीटर उपस्थित थे।



Post a Comment

Previous Post Next Post