अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने झाबुआ जिले में कोविड महामारी की रोकथाम एवं उपचार को दृष्टिगत रखते हुए चिकित्सकीय व्यवस्थाओं को सृदृढ़ता प्रदान करने की दृष्टि से डिप्टी कलेक्टर डॉ. अभयसिंह खराडी को इंदौर स्थित बीआरजी कम्पनी से ऑक्सीजन सिलेंडर प्रदाय कराने/प्रतिपूर्ति व्यवस्था के संचालन के लिए मुख्य समन्वय अधिकारी के तौर पर दायित्व सौंपा है। डॉ. खराडी इंदौर में उपस्थित रहकर उक्त बीआरजी कम्पनी से सतत सम्पर्क में रहकर जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर्स की प्रतिपूर्ति सुनिश्चित करावेंगे। डॉ. खराडी का मोबाईल नंबर 9926038573 है।
Post a Comment