अग्रि भारत समाचार से एड. ललित बंधवार की रिपोर्ट
रानापुर । आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्य प्रदेश जिला झाबुआ के पदाधिकारियों द्वारा दिनांक 03/03/ 2021 को अध्यापक शिक्षक संवर्ग की लंबित समस्याओं के निराकरण हेतु जिला कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड़ को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मुख्यतः अध्यापक शिक्षक संवर्ग को सातवें वेतनमान का फिक्सेशन जिला कोषालय द्वारा पारित करने एवं पेटलावद विकासखंड के बामनिया बालक संकुल के 02 शिक्षकों का 2018 का वेतन भुगतान शेष है, एवं सजनी डामोर विकासखंड रामा संकुल केंद्र पीथमपुर का 2018 का 2 माह का वेतन भुगतान करना शेष है एवं 12 वर्ष पूर्ण कर चुके अध्यापक शिक्षक संवर्ग का क्रमोन्नति वेतन लगभग 1 वर्ष से लम्बित है जिसे शीघ्र पारित करने हेतू चर्चा की गई। एवं जिले के समस्त आहरण वितरण अधिकारियों को शीघ्र ही सातवां वेतनमान पारित कराकर क्रोमोन्नति प्राप्त शिक्षकों के क्रमोन्नति वेतन पारित कराकर शीघ्र एरियर का भुगतान करने हेतु आदेशित करने का निवेदन किया गया।
जिला कोषालय अधिकारी द्वारा शिक्षक संवर्ग को आश्वस्त किया गया कि शीघ्र ही सातवां वेतनमान पारित हेतु संभागी संचालक इंदौर कोष एवं लेखा से संपर्क एवं मार्गदर्शन प्राप्त कर कार्रवाई की जावेगी तथा जिला समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र झाबुआ को भी एक ज्ञापन दिया गया। जिसमें 2017 से शेष रहे गुरुजीयो का संविदा शिक्षक वर्ग 3 में संविलियन हेतु लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु चर्चा की गई।
और शीघ्र संविलियन आदेश जारी करने का निवेदन किया गया। जिसमें जिलाध्यक्ष दीवानसिंह भूरिया, जिला संयोजक रमेश भूरिया जिला, कार्यकारी अध्यक्ष महेश बामनिया ,प्रांतीय संगठन मंत्री जवानसिंह बारिया,संभागीय सचिव बहादुरसिंह वसुनिया, जिला प्रवक्ता कांतिलाल मेडा, ओर कमल भाभर,मंगलसिंह मोहनीय,मगनसिंह डावर, करणसिंह खोखर ओर सभी ब्लॉक अध्यक्ष एवं संकुल अध्यक्ष व शिक्षक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Post a Comment