Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News
अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
Overview of Public Service Center located at Rama by Collector Mr. Singh.
झाबुआ । कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने मंगलवार को रामा में स्थित लोक सेवा केन्द्र, जनपद शिक्षा केन्द्र, एकीकृत बाल विकास कार्यालय, आंगनवाडी केन्द्र, बडी कोकावद, ग्राम पंचायत का अवलोकन किया। श्री सिंह ने जनपद शिक्षा केन्द्र में आगामी 10 दिन में कार्यालय बोर्ड लगाने और बोर्ड में अधिकारी का नाम, मोबाईल नंबर लिखने के निर्देश दिए। साथ ही इन कार्यालय परिसरों की साफ-सफाई कराने, भवन की रंगाई, पुताई कराने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने एकीकृत बाल विकास सेवा कार्यालय भवन का मरम्मत कार्य कराने के भी निर्देश दिए। श्री सिंह ने ग्राम पंचायत तथा जनपद पंचायत कार्यालय शासकीय योजनाओं के फ्लेक्श व्यवस्थित रूप से लगाने के भी निर्देश दिए।

इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री सोहन कनास, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिनेश वर्मा, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्री प्रशांत आर्या, तहसीलदार श्री प्रवीण ओहरिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री एम.एल.टॉक, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post