Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट

Legislator Veer Singh Bhuriya organized a meeting of workers regarding Meghnagar urban body elections

मेघनगर । नगरीय निकाय चुनाव बार-बार अलग-अलग कारणों से भले ही आगे बढ़ रहे हो ,  लेकिन इन सबके बीच बढ़ती गर्मी के साथ काँग्रेस में भी चुनाव को लेकर गर्माहट साफ देखी जा सकती हैँ....बुधवार को कांग्रेस विधायक वीर सिंह भूरिया ने नगरीय निकाय चुनाव को लेकर अपने निवास पर विशेष बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में मेघनगर के लगभग सभी वार्डों के काँग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.विधायक वीर सिंह भूरिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी चुनाव के लिए अगर हम मैदान में उतर रहे हैं तो इसके लिए हम सब की एकता बहुत जरूरी है. तभी हम जीत पाएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता अभी से ही नगर और नगरीय क्षेत्र के लोगों की सेवा का काम शुरू करें और चुनाव भी सेवा की भावनाओं के साथ ही लड़ने के लिए संकल्प लें. विधायक भुरिया ने कहा कि  मेघनगर में चाहे सड़क का मुद्दा हो,  पेयजल का मुद्दा हो, किसी का राशन कार्ड बनना हो या पेंशन नही मिलना हो, यह सब छोटे-छोटे मुद्दे हैं लेकिन लोग इन सारी चीजों को लेकर परेशान रहते है. ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए यह बहुत जरूरी है कि वह लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए दिन रात मेहनत करें उन्होंने कहा कि पार्टी किसी भी व्यक्ति को टिकट दे लेकिन हमको यह चुनाव एकजुटता और पूरी ताकत के साथ लड़ना है विधायक वीर सिंह भूरिया ने कांग्रेस की जीत और पुराने कठिन समय की याद दिलाते हुए कार्यकर्ताओं को उदाहरण भी दिए उनका कि मैं भी आप सभी के साथ एक आम कार्यकर्ता की तरह मेहनत करूंगा ताकि हम क्षेत्र में लोगों के वोट ले सकें इस अवसर पर विशेष रूप पुलिस कांग्रेस नेता कालू सिंह नलवाया, महबूब सुलेमान,  आनंदीलाल पडियार, अमित लालवानी, रोशन बारिया,  अरुण ओहारी आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस के अनूप भंडारी ने किया।

उक्त जानकारी विधायक प्रतिनिधि अली असगर बोहरा द्वारा दी गई है।





Post a Comment

Previous Post Next Post