Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ भगवान मुजाल्दा की रिपोर्ट

Minister Rajavardhan Singh Dattigaon presented the ISO certificate of Badnawar police station to the station in-charge CB Singh at the award ceremony function held at Badnawar.

धार । मंत्री दत्तीगांव के मुख्य आतिथ्य में पुलिस थाने पर समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन अर्चन एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। धार कलेक्टर आलोक कुमार सिंह, एसपी आदित्य प्रताप सिंह एवं आईएसओ प्रतिनिधि जितेंद्र खंडेलवाल ने भी संबोधित किया।


मंत्री श्री दत्तीगाव ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के कुछ थाने आईएसओ प्रमाणित हैं। इस थाने को यह प्रमाणपत्र मिलना यह साबित करता है कि पुलिस व जनता के बीच बेहतर तालमेल है। इसके लिए सभी पुलिस कर्मियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह गर्व करने का विषय है कि हमारे क्षेत्र के थाने को यह सौभाग्य मिला है। पुलिस क्वार्टर के लिए उन्होने कहा कि विपरीतपरिस्थितियो में पुलिस हमारे साथ रहती है। कोरोना संक्रमण काल में भी पुलिस का बेहतर प्रदर्शन रहा। जब हम त्यौहार मनाते है पुलिस ड्यूटी कर रही होती है। पुलिस क्वार्टर बनने से स्ट्रेस में कमी आएगी जिसका लाभ आमजन को ही मिलेगा। शासन स्तर पर इसकी स्वीकृति हो जिसके लिए प्रयास करेगें। मंत्री दत्तीगांव ने पुलिस थाने का अवलोकन भी किया। मंत्री श्री दत्तीगाव ने कहा कि पूर्व में बदनावर पुलिस थाने की हालत खराब थी। किन्तु टीआई सीबीसिंह के प्रयास से पुलिस थाने की सूरत ही बदल गई है। साथ ही परिसर में बगीचा बनाया गया है। वही थाने पर आने वालो के लिए बैठने की भी उचित व्यवस्था की गई है। पुराने पुलिस रिकार्ड की फाइलों को व्यवस्थित किया गया। टीआई के प्रयास से बदनावर थाने को आज आईएसओ प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ।



Post a Comment

Previous Post Next Post