अग्रि भारत समाचार से रशीदा पीठावाला की रिपोर्ट
इंदौर । बसन्त ऋतु आगमन के शुभ अवसर पर मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा 'बसन्त उत्सव' का आयोजन स्थानीय देवपुत्र भवन, संवाद नगर में रविवार को शाम 6 बजे से किया जा रहा हैं। इस कवि सम्मेलन बसंती गीतों की झंकार के साथ-साथ पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की जाएगी। साथ ही कवियत्री अंकिता यादव का पहला काव्य संग्रह 'काव्यात्रा' का विमोचन भी होना हैं।
कवि सम्मेलन में इंदौर से अंकिता यडक, शिवपुरी से आकाश यादव, दतिया से ब्रजेश मस्ताना, शाजापुर से राहुल कुम्भकार, दिल्ली से मनीषा सक्सेना, इंदौर से शरीफ कैफ़, रीवा से संदीप सांदीपनि, झाबुआ से हिमांशु हिन्द एवं ब्यावरा से कन्हैय्या राज काव्य पाठ करेंगे।
बसन्त उत्सव कवि सम्मेलन के संयोजक संदीप सांदीपनि ने बताया कि 'यह हिन्दी कवि सम्मेलन की चौथी पीढ़ी है, जो श्रेष्ठ काव्य अनुष्ठान के माध्यम से हिन्दी का प्रचार-प्रसार कर रही है।'
फोर्स डिफेंस अकेडमी, अतुल्य अकादमी एवं ए टु ज़ेड समूह की सहभागिता से काव्य उत्सव का आयोजन होगा।
Post a Comment