Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट

Central government is putting the petrol and diesel gas expensive by directly robbing the public.

झाबुआ । पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस की आसमान छूती हुई कीमतों पर कांग्रेस पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार पर पेट्रोल डीजल के नाम पर जनता के जेब में डाका डालने का आरोप लगाया है।


कांग्रेस के इंदौर संभाग के प्रवक्ता साबिर फिटवेल ने अपने जारी बयान में बताया कि इन 6 दिनों में निरंतर प्रतिदिन पेट्रोल डीजल के भाव ₹7 के करीब बढ़ गए लॉकडाउन के बाद जब जनता को राहत की सख्त जरूरत थी उस वक्त केंद्र कि मोदी सरकार ने पेट्रोल 22% एवं डीजल 25% महंगा करके जनता की जेब पर सीधा डाका डालने का काम किया है उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद केंद्र सरकार पेट्रोल पर 38. % 50% और डीजल पर 27% टैक्स में बढ़ोतरी कर अपना जेब भर रही है कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा काग्रेस की यूपीए सरकार में 5 पैसे 10 पैसे की मामूली बढ़ोतरी होने पर पूरी भारतीय जनता पार्टी सड़क पर नौटंकी करने लगी थी वह उनके नेता साइकल और बैल गाड़ियों पर चलकर जनता के बीच हा हा का र मचाकर सड़कों पर आंदोलन करते थे लेकिन आज डीजल पेट्रोल जब शतक लगाने लगा है रसोई गैस के दाम से देश प्रदेश की जनता त्रस्त हो गई है महंगाई से जनता का जीना मुश्किल हो गया है ऐसी स्थिति में भाजपा मुंह में ना केवल दही जमाए बैठी है बल्कि प्रधानमंत्री और पूरी सरकार जनता का मजाक वह उपहास उड़ा रहे है।


काग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि डीजल पेट्रोल एवं रसोई गैस के दामों में अनावश्यक एवं गैर जरूरी बढ़ोतरी कर केंद्र सरकार ने 17 लाख करोड़ की कमाई की है इसके बाद भी सरकार का खजाना खाली है बजट में भी 1 लाख 36 हजार करोड़ सरकार की संपत्तियां बेचकर खजाना भरने की कार्य योजना को अंजाम दिया जा रहा है वही देश की अर्थव्यवस्था भाजपा के कुप्रबंधन से रसातल पर पहुंच गई है वही डीजल पेट्रोल के नाम से 17 लाख करोड़ रुपए किसको जा रहा है वही जीएसटी से वसूला हुआ पैसा किस फकीर की झोली में जा रहा है देश की जनता केंद्र सरकार की कथनी करनी का अंतर समझ चुकी है उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरे देश और प्रदेश में महंगाई को लेकर पुरजोर तरीके से आंदोलन शीघ्र ही करेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post