मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652
झाबुआ । नगर पालिका द्वारा बहादुर सागर तालाब मेहता तालाब की सफाई का कार्य प्रारंभ किया गया जिस का निरीक्षण करने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया बहादुर सागर तालाब पहुंचे मौके पर सुरेश गणावा, स्वच्छता निरीक्षक कमलेश जायसवाल से सफाई कार्य को गति देने व ज्यादा से ज्यादा सफाई कर्मचारियों को लगाकर तालाब की गंदगी को दूर करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर युवा नेता आशीष भूरिया ब्लाक कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र बंटू अग्निहोत्री, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव सक्सेना संभागीय प्रवक्ता साबिर फिटवेल युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय भाबर भारतीय राष्ट्रीय संगठन जिला अध्यक्ष विनय भाबर अविनाश डोडिया र पार्षद बबलू कटारा बंटी डामोर रवि डोडियार जितेंद्र शाह आदि उपस्थित थे।
Post a Comment