अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
मेघनगर । विश्व कैंसर दिवस पर रोटरी क्लब अपना एवं रोटरी मंडल 3040 के संयुक्त तत्वाधान में स्तन एवं गर्व कैंसर की निशुल्क जांच शिविर पंजीयन का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। रोटरी मंडल 3040 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर गजेंद्र सिंह द्वारा झाबुआ रोड स्थित पडवाल क्लीनिक मेघनगर पर किया गया। इस अवसर पर विशेष रुप से पी डी जी बाग सिंह पन्नू पटियाला पंजाब वरिष्ठ रोटेरियन मनजीत सिंह रोटरी मंडल 3090 पजाब व सामुदायिक केंद्र मेघनगर की स्त्री रोग विशेषज्ञ अंजना बामनिया उपस्थित रहे ।रोटरी क्लब के अध्यक्ष पंकज राका ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर पंजीयन 4 फरवरी से 10 फरवरी तक रहेगा 11 फरवरी से सुबह 10 बजे से अमरावती महाराष्ट्र से ओ बी बस में वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम के मार्गदर्शन जांच निशुल्क की जाएगी। तत्पश्चात जांच रिपोर्ट आने के 1 माह बाद यथासंभव इलाज ऑपरेशन भी जिला प्रशासन व रोटरी क्ल्ब के सहयोग से किए जाना है।पंजीयन शुभारंभ अवसर पर विशेष रूप से स्वस्थ्य शिविर चेयरमैन भरत मिस्त्री वरिष्ठ रोटेरिन विनोद बाफना रोटरी क्लब अपना के अध्यक्ष पंकज राका राजेश भंडारी रोटेरियन सुमित मुथा महेश प्रजापत असिस्टेंट गवर्नर मांगीलाल नायक झोन 11 निलेश भानपुरिया डॉक्टर किशोर नायक उपस्थित रहे।
रोटरी क्लब अपना अधिक से अधिक लाभ लेने की की अपील
महिलाओं के जीवन काल में कई गंभीर बीमारियां उन्हें घेर लेती है जिसका समय पर यदि जांच या उचित इलाज ना हो तो आने वाले समय में तकलीफ ओर बढ़ सकती है रोटरी क्लब मंडल 3040 के स्वास्थ्य शिविर चेयरमैन भरत मिस्त्री ने बताया की आने वाले समय में भी निशुल्क स्वास्थ शिविर होना है उक्त शिविर में प्रथम दिन 11 महिलाओं ने पंजीयन करवाया है ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रचार-प्रसार चल रहा है जीण माता बहनों महिलाओं में स्तन एवं गर्व से संबंधित छोटे लक्षण भी हो वह डॉ अंजना बामणिया से निशुल्क परामर्श ले सकते हैं ।जिसके बाद पंजीयन अनिवार्य रूप से कराएं एवं 11 फरवरी मेघनगर दशहरा मैदान पर सुबह 10 से जांच निशुल्क करवाएं।
Post a Comment