अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला । जी.आर. इन्फ्रा यूनाईटेड कंपनी द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत आज दिनांक 13.02.2021 को थांदला की अणु पब्लिक स्कूल, थांदला में रखा गया। जिसमें कंपनी की तरफ से एन.एच.ए.आई. से निलेश जैन एवं प्रदीप कुमार सिंह, जी.आर. से सेफ्टी मेनेजर इकबाल सिंह, एच. आर मेनेजर कैलाश चैबीसा एवं अन्य लोग थे, और अणु पब्लिक स्कूल की तरफ से स्कूल प्रबंधक प्रदीप गादिया, प्रधानाध्यापक प्रमोद नायर एवं समस्त स्कूल स्टाॅफ उपस्थित था। इस कार्यक्रम के तहत् स्कूल के बच्चों को सड़क सुरक्षा की जानकारी दी गई, जिसमें यातायात के नियमों की जानकारी, साईन बोर्ड, ट्राफिक सिग्नल लाईट के बारे में भी जानकारी दी गई। जिसकों बच्चों ने रुची लकेर सूना एवं इसकों पालन करने की प्रतीज्ञा भी ली। इस कार्यक्रम के तहत् कुछ बच्चों से सवाल भी पूछे गए, जिसके सही जवाब देने पर उनको कंपनी की तरफ से पुरस्कार दी प्रदान किए गए।
Post a Comment