Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट


With the resolve of all-round development of children, PN Ahirwar took charge, PN Ahirwar took over as Principal in excellent school.

थांदला । मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग के आदेशों के परिपालन में जिला उप संचालक द्वारा शासकीय उत्कृष्ट बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय थांदला के प्राचार्य पद पर वरिष्ठ अध्यापक पीएन अहिरवार को नियुक्त किया गया था जिसका पदभार आज उन्होंने ग्रहण कर लिया। उनके विद्यालय आगमन पर संस्था के वरिष्ठ शिक्षक हेमेंद्रसिंह चंद्रावत, दिनेश चतुर्वेदी, सी पी त्रिपाठी, राजेंद्रसिंह मोरिया, रामसिंह सिंगोड़, मथियास निनामा, ज्योति राठौड़, साधना त्रिपाठी, तृप्ति व्यास, हेमेंद्र उपाध्याय, जयेंद्र शर्मा, जगत शर्मा, महेेंद्र उपाध्याय, प्रशांत व्यास प्रदीप खड़िया आदि सहयोगी स्टॉफ व छात्रों ने पुष्पों की वर्षा करते हुए व उन्हें पुष्पमाला पहनाकर मिठाई खिलाते हुए गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। अपने स्वागत सम्मान से अभिभूत पीएन अहिरवार ने महान क्रांतिकारी नेताजी सुभाषचंद्र बोस को उनकी जन्म जयंती पर स्मरण कर महामपुरुषों को पुष्पांजलि देते हुए अपने सहयोगी स्टॉफ व उपस्थित छात्रों से कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास उनका पहला लक्ष्य रहेगा।


 उन्होंने कहा बच्चों की उन्नति से ही शिक्षकों की उन्नति होती है व बच्चों के विकास में वह अपना विकास देखता है इसलिए बच्चों की शिक्षा के साथ अन्य गतिविधियों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। अपने सहयोगी स्टॉफ से भी उन्होंने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है क्योंकि आज नेताजी की जन्म जयंती भी है इसलिए उनके अखण्ड भारत के सपने को साकार करते हुए भारत माता व उनकी सन्तानों की सेवा करने का सौभाग्य अध्यापकों को मिला है जिसे वह पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निर्वाह करें। उन्होंने प्राचार्य के दायित्व के कुशल संचालन के लिए सभी के सहयोग की अपेक्षा भी की। ज्ञातव्य है कि पूर्व प्रभारी प्राचार्य एम सी गुप्ता के बाद उनके स्थान पर माध्यमिक शाला के युवा शिक्षक संजय धानक को प्रभार दिया गया था तभी से इस विद्यालय में विगत दो माह से प्राचार्य के पद को लेकर दो गुट बन गए थे व उनके बीच रस्साकसी चल रही थी जिसपर आज पूर्ण विराम लग गया है।



Post a Comment

Previous Post Next Post