Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट

Muni Jiratna Ji's Devlok.

झाबुआ । पुण्य सम्राट श्री जयंत सेन सूरिजी एवं सयंम स्थविर मुनिराज श्री शांति विजय जी महाराज सा की पुण्य समाधि स्थल श्री भांडवपुर जेंन तीर्थ में आचार्य श्री जयरत्न सूरीश्वरजी महाराज की निश्रा में विकास की इबारत लिख रहे तीर्थ में प्रभु श्री महावीर स्वामी के पावन सानिध्य में

मुनि श्री जिनरत्न विजय जी का शनिवार 23 जनवरी को अचानक ह्र्दयगती रुकने से देवलोक हो गया।


श्री पेपराल तीर्थ में गुरु सप्तमी सानन्द सम्पन्न कर नाकोड़ा तीर्थ होते हुए पेपराल ट्रस्टी मनोहर भंडारी,मुकेश जैन नाकोड़ा सुरेश समीर,योगेंद्र नाहर, अनिल रुनवाल एवं महेंद्र मुथा श्री भंडवपुर जेंन तीर्थ 21 जनवरी को पहुचे थे जहाँ मुनी श्री से मुलाकात कर वन्दन। किये थे। आज अचानक खबर सुन मन बड़ा द्रवित हो गया। पुरे झाबुआ व राणापुर संघ की और से मुनिश्री को सादर श्रद्धांजली भावजंली,आदरांजली दी गई।



Post a Comment

Previous Post Next Post