Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ भगवान मुजाल्दा की रिपोर्ट

The administration took action against the land mafia and goon elements in Singhana, the administration carried out a bulldozer at the dhaba in Singhana.

धार । धार जिले के मनावर तहसील के सिंघाना प्रदेश में भू माफिया और गुंडा तत्व के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पूरे प्रदेश भर में चल रही कार्रवाई के दौरान मनावर तहसील के ग्राम सिंघाना में भी भू माफिया दीवान सिंह भाटिया एवं उनके पुत्रों के खिलाफ कार्रवाई की गई यहां सिंघाना कुक्षी मार्ग पिपली फाटे पर शासकीय जमीन पर 20 वर्ष पूर्व कब्जा कर ढाबा निर्माण कर ढाबा संचालित किया जा रहा था जिसे प्रशासनिक अमले द्वारा धार जिला कलेक्टर के आदेश पर बुधवार सुबह 9:30 बजे के ढाबे पर कार्रवाई करते हुए दीवान सिंह भाटिया एवं उनके परिवार द्वारा बनाई गई बिल्डिंग को दो जेसीबी मशीन और एक पोकलेन मशीन द्वारा तोड़ा गया बताया गया की दीवान सिंह भाटिया एवं उसके पुत्रों के खिलाफ कई अपराधिक केस दर्ज है साथ ही शासकीय जमीन पर 20वर्ष पूर्व कब्जा कर ढाबे का निर्माण किया गया साथ ही अलग-अलग थानों में भी इनके खिलाफ अलग-अलग केस दर्ज होना बताया गया।


इस मनावर तहसील की पहली कार्रवाई करते हुए इस निर्माणाधीन ढाबे को कुछ घंटों में ही जमी दोस कर दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान मनावर एसडीएम दिव्या पटेल, एसडीओपी करण सिंह रावत तहसीलदार धुर्वेजी नायक तहसीलदार हितेंद्र सिंह भावसार थाना प्रभारी बृजेश मालवीय सिंघाना चौकी प्रभारी अभिषेक जी जाधव सहित स्टाफ उपस्थित था।



Post a Comment

Previous Post Next Post