अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला । थांदला विधानसभा के ग्राम पंचायत छापरी मैं ग्रामीणो की समस्या को देखते हुए क्षेत्र विधायक श्री वीर सिंह भुरिया जी द्वारा विधायक निधि से पानी का टैंकर दिया गया सभी ग्राम पंचायत छापरी के ग्रामीण जनो मी खुशी की लहर जिसमें उपस्थित क्षेत्र के विधायक श्री वीरसिंह भुरिया जी एवं जनपद अध्यक्ष गेदाल डामोर जी पूर्व जनपद अध्यक्ष चेनसिग डामोर सरपंच छापरी कमलेश भाबर वठा सरपंच माजु डामोर रमेश भटेवरा आईटी सेल जिला सचिव मसूल भूरिया जी आईटी आई टी सेल ब्लॉक अध्यक्ष रूसमाल मईडा दिना भाई युवा नेता मुकेश जी निनामा एवं समस्त ग्रामीण जन एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त जानकारी विधायक प्रतिनिधि मीडिया अली असगर बोहरा द्वारा दी गई है।
Post a Comment