अग्रि भारत समाचार बुरहानपुर
बुरहानपुर । कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में अपर कलेक्टर श्री कैलाश वानखेडे़ की अध्यक्षता में समय सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने शासकीय योजनाओं, मुख्यमंत्री समाधान विषयों, मुख्यमंत्री कार्यालय की शिकायतों, सी.एम. हेल्पलाईन, समाधान एक दिवस, विभिन्न आयोग से प्राप्त शिकायतों के संबंध में समीक्षा करते हुये मुख्यमंत्री द्वारा वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिये गये निर्देशों के परिपालन में आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। सीएम हेल्पलाईन के तहत प्राप्त शिकायतों के संबंध में निर्देशित किया गया कि समस्त विभाग प्रमुख संवेदनशीलता के साथ शिकायतकर्ता को सुने एवं शिकायत का संतुष्टिपूर्वक समाधान करें।
जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न
‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ‘‘ योजनान्तर्गत जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक समय सीमा बैठक के पश्चात अपर कलेक्टर श्री कैलाश वानखेडे़ की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री सुमन कुमार पिल्लई ने अभियान की रूपरेखा एवं तैयारियों के बारें में विस्तृत रूप से बताया। अभियान अंतर्गत विभिन्न विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिये गये है। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुरहानपुर श्री के.आर.बडोले व सुश्री विशा माधवानी, जिला परिवहन अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Post a Comment