Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न. 8962728652

Special advocate for bird flu prevention ... Mr. Singh झाबुआ । अपर मुख्य सचिव मध्य प्रदेश शासन पशुपालन विभाग भोपाल के निर्देशों के परिपालन में बर्ड फ्लू की तैयारी एवं आकस्मिकता की स्थिति से निपटने के लिए कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने गुरूवार को यहां कलेक्टर कक्ष में पशुपालन विभाग, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, स्थानीय निकाय एवं पुलिस विभाग आदि विभागों के जिला अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में उप संचालक पशुचिकित्सा सेवाएं ने अवगत कराया कि अभी तक जिले में एक कौआ एवं एक कबूतर मृत पाए गए हैं। जिसे भोपाल प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया है। अभी तक मुर्गीयों में इस बीमारी का प्रकोप नहीं है किन्तु एहतियात के बतौर शासकीय कड़कनाथ प्रक्षत्र झाबुआ से 10 फीकल सेम्पल प्रयोगशाला को जांच के लिए भेजा गया है। 

 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कलेक्टर श्री सिंह के निर्देशानुसार वर्तमान में मृत पक्षियों, कौओं के शव परीक्षण, सेम्पलिंग एवं डिस्पोजल के लिए कार्यरत अधिकारी - कर्मचारी के लिए 40 पीपीई कीट तत्काल उपलब्ध कराए गए हैं। कलेक्टर श्री सिंह के निर्देशों के परिपालन में जिले में कन्ट्रोल रूम एवं विकास खण्डवार आरआरटी का गठन कर लिया गया है। जिसके माध्यम से त्वरित कार्यवाही की जाकर लोगों को वास्तविक्ता का प्रचार-प्रसार किया जा सके और जनता में अनावशक भ्रम न फैले तथा जनता में भय का माहोल निर्मित न हो। बर्ड फ्लू के मुख्य लक्षण में असामान्य अधिक संख्या में पक्षियों की मृत्यु होना, आखों, गर्दन और सिर के आस-पास सुजन तथा पंखो,ं कंलगी, पंजों का रंग बदलना व अण्डा उत्पादन में अचानक कमी आ जाना इत्यादि है। इस बैठक में उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ0 विलसन डावन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जयपाल सिंह ठाकुर सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।



Post a Comment

Previous Post Next Post