Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट

Sheet Distribution Program.

थांदला । केंद्र सरकार और प्रदेश प्रदेश की जन कल्याणकारी योजनाओं पत्रक भारत सरकार के लोकप्रिय प्रधानमंत्री पीएम किसान निधि के अंतर्गत  9 करोड़ किसान के परिवार को ₹180000000  करोड़  रुपए का सीधे किसान के उनके बैंक खातों में जमा किसी  कई योजनाओं का लाभ पहुचाया 


केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों के नाम पत्र जारी कर किसानों  भ्रमित ना हो हम किसानों के हित में और लाभ पहुंचाने का काम कर रहे 

मध्य प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री  शिवराज सरकार ने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना  प्रारंभ की इस योजना के अंतर्गत 3200 करोड़ रूपए की राशि किसान सम्मान निधि के रूप में   बैंकों में किसान के खातों में जमा किए, 0% ब्याज किसानों को ऋण उपलब्ध कराया  कई योजनाओं से  किसानों को लाभ पहुंचाया, पूरे प्रदेश में किसान  समर्थन बिल   किसान हितेषी पत्रक घर घर बूथ वाइज बांटने  कार्यक्रम की कड़ी में जिला झाबुआ थांदला विधानसभा  ग्राम पंचायत रूपारेल बूथ क्रमांक 104 पत्रक वितरण  कार्यक्रम में बैठक कोटवाल फलिया धिरजी  निवास स्थान पर  आयोजित  इस अवसर पर  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी भारतीय गोरक्षा वाहनि जिला अध्यक्ष राजू धानक  अतिथि कोटवाल धिरजी  भाबोर  कार्यक्रम की अध्यक्षता बूथ प्रभारी कलसिंह भाभर ने कि, नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए धानक ने केंद्र और प्रदेश की कई जन कल्याणी  योजनाओं के बारे में बताया  कार्यकर्ताओं ने  घर घर जाकर पत्रक वित्ररत कर  किसान समर्थक बिल का  समर्थन करते हुए गांव के विकास जिले का विकास का संकल्प लिया इस अवसर पर लालू भाबोर  नारजी सिगोड रतन भाबोर हकरू डोडीयार रायचंद भाबोर हरचंद डामोर वालचद भाबोर सोवन अमलियार मादु भाबोर हिमचद अमलियार रमेश उकार भुरा हवसिग मानसिंह मनसुख वरदु जेमाल दला सनतोष हुकिया नेवा वर्षा कुर्ती मोना अन्नू केतु आदि  उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन बूथ प्रभारी कलसिंह भाभर ने किया आभार सरपंच प्रतिनिधि उकार भामर  ने किया



Post a Comment

Previous Post Next Post