Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652

Results of cleanliness competitions announced, talented girls of the city will be honored by the Nagar Palika Parishad.

झाबुआ । नगर पालिका परिषद द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत नगर में स्वच्छता का संदेश व नगर स्वच्छ नगर के नागरिक स्वस्थ के उद्देश को लेकर चित्रकला पोस्टर स्लोगन इनोवेशन एवं शॉर्ट वीडियो की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें 16 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें नगर पालिका द्वारा चयन समिति का गठन कर प्रतियोगिताओं में शामिल छात्र-छात्राओं के स्लोगन का चयन कर उसका मूल्यांकन किया पोस्टर चित्रकला में प्रतिभावान छात्राओं में नेहा गरवाल प्रथम रही वही द्वितीय निशां क पानेरी वह तृतीय दीपशिखा वैष्णव रही स्लोगन प्रतियोगिता में मुस्कान बामनिया प्रथम इनोवेशन में योगिता पाठक प्रथम शॉर्ट वीडियो प्रतियोगिता में अरुणा छाजेड़ प्रथम पलक भाबर में गौरव भाबर द्वितीय स्थान पर रहे समस्त प्रतिभावन छात्र छात्राओं को नगर पालिका सभागृह कक्ष में नगर पालिका अध्यक्ष मन्नू डोडियार मुख्य नगरपालिका अधिकारी एलएस डोडिया नगरपालिका उपाध्यक्ष रोशनी डोडियार स्वास्थ्य अधिकारी यूनुस उद्दीन कुरेशी स्वच्छता प्रभारी कमलेश जायसवाल पंकज सोलंकी आशीष भाबर एवं समस्त पार्षद गण की उपस्थिति में 8 जनवरी को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।




Post a Comment

Previous Post Next Post