अग्रि भारत समाचार बुरहानपुर
बुरहानपुर । जिला कलेक्टर एवं दंडाधिकारी, बुरहानपुर श्री प्रवीण सिंह ने जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कैलाश वानखेड़े,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री बडोले एवं अन्य संबंधित शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण की मौजूदगी में ग्राम भमबाड़ा में संचालित गौशाला का सूक्ष्मता से अवलोकन एवं निरीक्षण किया एवं उसकी क्षमता की जानकारी प्राप्त की।
गौशाला को और बेहतर रूप से संचालित करने एवं ऐसे कार्य करने जिससे गांव के स्वयं सहायता समूह को लाभ पहुंचे, के निर्देश दिए। आसपास का वातावरण स्वच्छ सुंदर एवम हरा भरा रहे इस उद्देश्य के लिए पौधारोपण कार्य किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणजन भी उपस्थित रहें एवं उनसे चर्चा भी की गई।


Post a Comment